

संस्कार भारतीय की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला शुरू
संस्कार भारती फर्रुखाबाद द्वारा ग्रीष्मावकाश कला संस्कृति कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण सुमन त्रिपाठी (प्रधानाचार्य,मदन मोहन कनौडिया इंटर कॉलेज), संस्कार भारती प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता, कार्यशाला संयोजक सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।गौरव मिश्रा 'बंटी' द्वारा संस्कार भारती ध्येय गीत का गायन किया गया। संस्कार भारती प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय द्वारा संस्कार भारती कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि बच्चे गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग कैसे करें, उनको भारतीय कलाओं से कैसे जोड़ा जाए और उनके अंदर ऐसी कलाएं विलुप्त होती जा रही हैं। उन कलाओं को लेकर हम आगे बढ़ सकें इस उद्देश्य से संस्कार भारती ने कार्यशाला का प्रारम्भ संस्कार भारती इकाई फर्रुखाबाद द्वारा किया गया था। ऐसी कलाएं जो अब विलुप्त हो रही हैं ऐसी कलाओं को हम आगे बढ़ा सकें। इसी के लिए ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस बार की कार्यशाला में संस्कृति विभाग की तरफ से 15 दिन की कथक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ छात्रायें उठा सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन अरविंद दीक्षित के द्वारा किया गया। संचालक द्वारा कार्यशाला प्रशिक्षकों का परिचय कराया गया। उन्होंने बताया कि इस बार की कार्यशाला में कथक-अंजलि चौहान, मेंहदी-प्रिया वर्मा, सौन्दर्यकला-हेमलता श्रीवास्तव, चित्रकला-नेहा सक्सेना, डिजायनर सिलाई-साधना श्रीवास्तव, ढोलक-किरण त्रिवेदी, लोकनृत्य- रजनी लौंगवानी व कोमल शर्मा, नाट्य कला- अरविन्द दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला संयोजक सर्वेश श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया कि इस बार की कार्यशाला 25 मई से प्रारम्भ होकर 20 जून को समाप्त होगी। मदन मोहन कनौडिया बालिका इंटर कॉलेज,खतराना,फर्रुखाबाद में प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन त्रिपाठी (प्रधानाचार्या, कनौडिया इंटर कॉलेज) ने बताया कि कार्यशाला हमारे विद्यालय में संचालित हो रही है। संस्कार भारती संस्कारों की कार्यशाला है जहां बच्चे विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकते है। अंत में संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ0 नवनीत गुप्ता जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, सदस्यों व बच्चों का आभार व्यक्त किया। सदस्य दीपक मिश्रा जी द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। विस्कीट व नमकीन पाकर बच्चे खुश हुए। इस अवसर पर दर्शना शुक्ला,अर्पण शाक्य,सरमेंद्र शुक्ल'कवि',आदेश अवस्थी,रविन्द्र भदौरिया, नरेंद्र मिश्रा, गौरव मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
5/25/20251 मिनट पढ़ें