

गंगा तीरा बस गया तम्बुओ का शहर मेला राम नगरिया, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गंगातट पांचाल घाट पर लगने वाले अर्धकुंभ की भांति मेला राम नगरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक बोले घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगा सादा कपड़ों में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में एक कोतवाली और 9 पुलिस चौकी बनाई गई है। घुड़ सवार पुलिस को तैनात किया गया है। जाम से निपटने के लिए 4 यातायात प्रभारी 40 ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 15 दरोगा 2 सीओ 200सिपाही 2कम्पनी पीएसी,40 महिला सिपाही तैनात किये गए हैं। अपरा काशी कहे जाने वाले गंगा तट पांचाल पर सजे तम्बुओ के शहर मेला रामनगरिया में हजारो की संख्या में में साधू सन्त कल्पवासी पहुचने लगे है। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं। बम डिस्पोजल टीम को भी तैनात किया गया है। माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला थाना बनाया गया है मेले 9 पुलिस चौकी बनाई गई है। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के अराजकतत्व कपड़े पैसे चोरी कर लेते थे। अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए गंगा घाटों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। गंगा घाटों के निकट वॉच टावर बनाये गए हैं ।इन पर वायरल लैस, अत्याधुनिक हथियारो,दूरबीन, ट्रेगन लाइट सहित पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। महिला हेल्प डेस्क और खोया पाया शिविर भी संचालित कर दिया गया है। माघ मेला में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 अपर पुलिस अधीक्षक,2 सीओ,15 दरोगा,2 कोतवाली प्रभारी,25 हैड कांस्टेबल,40 ट्रैफिक पुलिस के जवान 200सिपाही,4 घुड़सवार 2 कम्पनी पीएसी, 1 फ्लड कम्पनी को 40 महिला सिपाही होमगार्ड 4 यातायात प्रभारी तैनात किए गए हैं।
1/11/20251 मिनट पढ़ें