अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

फर्रुखाबाद पहुंचा महाकुम्भ का जल

खराखेल फर्रुखाबादी, फार्रुखाबाद । मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से फार्रुखाबाद पहुचते ही त्रिवेणी महाकुंभ के जल को देखते लोग जल लेने दौड़ पड़े। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए जिन जिलों की फायर बिग्रेड की गाड़ी कुंभ मेला क्षेत्र डियूटी पर लगी है वह महाकुंभ से गंगा जल अपने अपने अपने जिले को लेकर जायेगी। एफएसओ श्याम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर फायर बिग्रेड की गाड़ी 700 लीटर गंगा जल लेकर कल शाम को पुलिस लाइन में पहुच गई थी। वह आज मोहल्ले मोहले जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गंगा जल वितरण कर रहे हैं। पुलिस लाइन के निकट मोहल्ले में पहुच फायर ब्रिगेड के अधिकारियों कर्मचारियों ने माइक से एनाउंस कर गंगा जल वितरित किया। महाकुंभ का जल लेने के लिए लोगो की भीड़ लग गई ।लोग महाकुंभ का जल लेने के लिए दौड़ पड़े।

3/5/20251 मिनट पढ़ें