अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बरात से लौट रहे बाइक सवारों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत ,दो घायल

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। हाइवे पर राजा पुर्वा पुलिया के पास सर्विस रोड पर बरात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों वाहन ने रौंद दिया। इसमेँ एक युवक की मौत हो गई। दोस्त दोनों घायल हो गये। घटना का वायरल वीडियो देख परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तालग्राम थाना के गांव गोवा का रहने वाला आयुष पुत्र मदनलाल पाल व बिरियाहार गांव के रहने वाले दोस्त आकाश पुत्र जगदीश एवं आशीष पुत्र इन्द्रपाल के बाइक से भवनियांपुर बरात में गये थे। यहां से वापस लौटने के दौरान गुरसहायगंज कोतवाली के राजा पुर्वा गांव की पुलिया के पास हाइवे के सर्विस रोड पर किसी वाहन ने तीनों को रौंद दिया। शनिवार की भोर यहां से गुजरे राहगीरों ने हादसे में घायल पडे युवकों वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों तीनों को अस्पताल ले गये। यहां डाक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। हादसे की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

3/1/20251 मिनट पढ़ें