अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

साहब! सौ शैय्या रोड बनवा दो अस्पताल के लिए हो रही मुसीबत

खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने की। यहां कुल 112 शिकायतें दर्ज हुई इसमें 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एक शिकायत सौ शैय्या रोड की मरम्मत के लिए भी दी गई। जिसको अधिकारियों ने गम्भीरता से लिया है। छिबरामऊ तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार लग गया। यहां दर्ज शिकायतों में 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें सात दिन अंदर निस्तारित कर संबधित अधिकारी को निर्देश दिए।समाधान दिवस में समाजसेवी अजय प्रताप सिंह ने नगला दिलू होकर जाने वाली जर्जर हो चुकी सडक की मरम्मत कराये जाने की आवाज उठाई।

3/1/20251 मिनट पढ़ें