अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कम्पिल में पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जा रहा घटिया कथा पंडाल,डीएम नाराज

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कंपिल के धौपुरा में पर्यटन विभाग के निर्माणाधीन कथा पंडाल का निरीक्षण किया । निरीक्षण में कार्य की गुडवत्ता अत्यंत खराब पाई गई।चबूतरे की मोल्डिंग खराब पाई गई ।फर्श पर लगी टाइल्स चटकी पाई गई।लगाये गये कोटा स्टोन की क्वालिटी निम्न स्तर की पाई गई, साइड पर लगी रेलिंग की फिटिंग सही नही पाई गई। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की व समस्त कार्यो की तकनीक टीम बना कर जाँच कराने के निर्देश दिये । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

3/1/20251 मिनट पढ़ें