अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

नेपाल जा रहे ट्रक में लगी आग बाल बाल बचा ड्राइवर व क्लीनर

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुजरात से नेपाल जा रहे ट्रक में टायर फटने से आग लग गई। हादसे के दौरान लपटों की बीच ड्राइवर व क्लीनर को ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में ट्रक जलकर खाक हो गया। राजस्थान का रहने वाला संजय सिंह अहमादाबाद से ट्रक लेकर नेपाल जा रहा था। शनिवार को ट्रक जैसे ही तालग्राम थाना के गांव बेहटा के पहुंचा तभी टायर फटने से आग लग गई। जिससे ट्रक धू धू कर जल उठा। ड्राइवर कुछ समझ पाता थभ तक वह आग की लपटों में घिर गया। एक्सप्रेस वे पर आग की लपटें देख ग्रामीण दौड पडे। ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला लेकिन ट्रक जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने हादसे के दौरान यहां गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया। उन्होंने बताया कि तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी।

3/1/20251 मिनट पढ़ें