

रैली निकाल दिया संचारी रोग के रोक थाम का संदेश
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु द्वितीय अंतर्विभागीय जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सी एम ओ ने अवगत कराया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा व दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, सभी गतिविधियों का माइक्रो प्लान तैयार हो गया है। सभी कर्मियों का प्रशिक्षण हो गया है।01 अप्रैल को कलेक्ट्रेट से फतेहगढ़ चौराहा होते हुये आवास विकास ,लकूला होते हुए लोहिया हॉस्पिटल तक निकलने बाली रैली को जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना कर अभियान का शुभारंभ किया ।रैली में सभी विभागो द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
4/1/20251 मिनट पढ़ें