

एसएस पब्लिक स्कूल में किया गया बच्चो का स्वागत
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। एस एस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में नवीन सत्र के पहले दिन विद्यालय को सजाया गया और बच्चों को रोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें टाफी का वितरण किया गया। बच्चों को शिक्षा का महत्त्व भी बताया गया। बच्चों की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डॉयरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी, राजेश तिवारी, निशा पाल, कशिश सिंह, आस्था सिंह,सपना सक्सेना एवं सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।
4/1/20251 मिनट पढ़ें