अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्सुतियों देकर बच्चों दिखाई प्रतिभा

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। सत्र समापन के मौके पर कान्वेंट विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। यहां बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियां देख दर्शक भाव विभोर हो गये। छिबरामऊ की कालिका देवी मंदिर के पास दयाल पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक दयाशंकर दीक्षित व मुन्नी देवी दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। गणेश वंदना के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन -अर्चन व माल्यार्पण किया गया। इस एनुअल फंक्शन के मुख्य अतिथि गौरव शुक्ला का नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने माल्यार्पण, शाल और भेंट देकर सम्मानित किया। इस वार्षिक महोत्सव में सभी पत्रकारों, सम्मानित डॉक्टर्स, सभी सम्मानित वकीलों, सभी अभिभावक गणों , सभी उच्च अधिकारियों, सभी शिक्षक गण, व समस्त विद्यालय परिवार के स्टाफ को भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभम सक्सेना और कक्षा 10 की छात्राओं श्रद्धा और प्रगति द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम रखा गया था "स्वच्छता अभियान" यह कार्यक्रम जनता के लिए एक संदेश देने वाला है। इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों ने लिया। स्कूल की सबसे छोटी बच्ची ने एकल नृत्य करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों की।छोटे बच्चों की अदाकारी देखकर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के चेयरमैन आशीष दीक्षित, डायरेक्टर राधा दीक्षित, प्रबंधक संदीप प्रताप वर्मा, प्राचार्य बृजेश कुमार पांडेय गौरव चौहान, सौरभ, विजय, धर्मेंद्र इत्यादि शिक्षक तथा विद्यालय की शिक्षाएं मोनिका यादव,मीनाक्षी दुबे, पूजा अलका सिंह आदि मौजूद रहीं।

4/1/20251 मिनट पढ़ें