

कन्नौज के दो अगबत्ती कारखाना में आग लगते उठी लपटें
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। जिला मुख्यालय के अलग- अलग दो जगहों के अगरबत्ती कारखानों में आग की लपटें उठते ही कारखानों में काम कर रहे कर्मचारियों में हडकम्प मच गया। फायर बिग्रेड ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रूपये का माल जलकर खाक हो गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज व जलालपुर पनवारा को जाने वाले रोड पर शोहेल व गुड्डू सेठ के अगरबत्ती कारखाने संचालित हो रहे हैं। मंगलवार को दोनों कारखानों में आग लगने से हडकम्प मच गया। सूचना मिलते ही कारखानों के मालिकों ने पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कारखानों में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। हादसे में किसी के हताहत न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं घटना के बावत अधिकारियों का कहना है आग के शार्ट सर्किट से लगने की संभावना है। फिर भी मामले की जांच कराई जायेगी।
4/1/20251 मिनट पढ़ें