अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

लखनऊ: देर होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट में युवक का हंगामा, यात्री पर हाथापाई व गाली-गलौज का आरोप

Air India flight: दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान में मंगलवार को हंगामा हो गया। आरोप है कि फ्लाइट के विलंबित होने पर दिल्ली से लौट रहे समद अली नामक युवक ने गाली-गलौज और हाथापाई का प्रयास किया। दिल्ली से मंगलवार की दोपहर लखनऊ आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-837 में हंगामा हो गया। आरोप है कि फ्लाइट के विलंबित होने पर दिल्ली से लौट रहे समद अली नामक युवक ने गाली-गलौज और हाथापाई का प्रयास किया। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस मामले में सरोजनी नगर थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से चलकर दोपहर 2:55 बजे लखनऊ पहुंचती है। मंगलवार को ये फ्लाइट करीब एक घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। इस विमान में अमेठी के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह सीट संख्या 4-ई पर बैठे थे। आरोप है कि उनके बगल की सीट 4-डी पर बैठा यात्री समद अली फ्लाइट के विलंबित होने पर वह हंगामा और गाली-गलौज करने लगा।

10/1/20251 मिनट पढ़ें