अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

सडक हादसे में दुकानदार की मौत, परिवार में मातम

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। छिबराम ऊ - फर्रुखाबाद रोड पर सडक हादसे में एक दुकानदार की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छिबरामऊ के मोहल्ला ग्रेसीगंज के रहने वाले अखिलेश कुमार पुत्र रामबाबू गुप्ता विशुनगढ रोड पर किराना के सामान की दुकान किए है। रविवार की सुबह वह बाइक से जहानगंज की तरफ जा रहे थे। तभी रसीद कोल्ड स्टोरेज के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिरकर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल ले गई। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्नी शैलजा भी परिवार के साथ अस्पताल पहुंच गई। पति का शव देख वह बेहोश हो गई। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।

3/2/20251 मिनट पढ़ें