

सरकार से मिलने वाली योजनाओं से गांव गांव जागरूक करे वालिंयटर्स
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। राष्ट्रीय सेवा योजन के गांव गांव वालिंयटर्स सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बावत ग्रामीणों को जागरूक कर उनसे लाभ लेने के प्रेरित किया। छिबरामऊ के नेहरू कॉलेज के वालेंटियर्स द्वारा ग्राम पंचायत भवन कल्याणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्वयंसेवकों ने लक्ष्यगीत तथा ध्येय गीत गाकर किया। तत्पश्चात सभी वालंटियर्सों ने योगाभ्यास किया। रविवार को मुख्य अतिथि बृजेश कुमार सभी स्वयंसेवकों को 'डिजिटल साक्षरता' तथा उसके अंतर्गत आने वाली समस्त कार्यप्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जी•पी•टी तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के उपयोगों तथा दुरुपयोगों से अवगत कराते हुए कहा की हमें शिक्षित होने के साथ-साथ डिजिटल रूप से समझदार होने की भी जरूरत है। आपने क्लाउड कंप्यूटिंग तथा डिजिटल लिटरेसी जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण तथा जटिल विषयों पर उदाहरण के माध्यम से अपने सरस एवं सरल विचार साझा किए। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए किस प्रकार उच्च एवं बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है इस बात पर प्रकाश डाला। आपने छात्रों को अवगत कराया किस प्रकार डिजिटल माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जाता है। आपने स्वयंसेवकों को साइबर सुरक्षा अधिनियम तथा साइबर क्राइम अधिनियम के बारे में अवगत कराया। महात्मा गांधी के इंटर कॉलेज मढ़पुरा के प्रवक्ता सुशील तिवारी ने मानव मूल्य पर अपना विचार व्यक्त किया। आपने कहा मानव जीवन का सार्थकता तभी है जब हम दूसरों के काम आ सकें। आपने तुलसीदास की पंक्ति परहित सरिस धरम नहीं भाई परपीड़ा सम नहीं अधमाई का उल्लेख करते हुए बताया परोपकार का मानव जीवन में व्यापक महत्व है। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एन•एस•एस अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर खंडेलवाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अनुज कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
3/2/20251 मिनट पढ़ें