अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

वकीलों की छठवें दिन हडताल जारी, भटक रहे वादकारी

खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। एसडीएम न्यायिक को लेकर वकीलों की हडताल छठवें दिन जारी रही। हडताल के चलते तहसील मुख्यालय के सभी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। जिससे न्याय पाने के लिए वादकारी भटक रहे। बार एसोसिएशन के बैनर तले न्यायिक एसडीएम अविनाश कुमार गौतम द्वारा वकीलों के खिलाफ लिखाई गई रिपोर्ट को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार को पांचवें दिन हडताल जारु रही। अधिवक्ता दर्ज कराई गई रिपोर्ट को वापस लेने व भ्रट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। छठवें हडताल को लेकर क ई अन्य संगठनों ने समर्थन देने का ऐलान किया। वकीलों की हडताल से तहसील मुख्यालय के सभी कार्यलयों में ताले लटक रहे। न्याय पाने के लिए तहसील आने वाले वादकारी व फरियादी भटक रहे। इस दौरान चंद्रकांत दुबे, लाल बहादुर यादव, मुकेश द्विवेदी, मुकेश पाण्डेय, पूर्व महासचिव सुशील पाण्डेय,, दिनेश सिंह बैस, विनीत कुमार चतुर्वेदी, बृजेन्द्र राजपूत, सद्दाम हुसैन, आफताब अली, धीरज तिवारी, अंकुर मिश्रा, सुधाकर अग्निहोत्री, विकास यादव, राजेश यादव, चित्रांश सक्सेना, प्रणव सक्सेना, स्नेहलता गुप्ता, अंजू पटेल, राखी सिंह, प्रियंका मिश्रा, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन प्रताप , अमित दीक्षित, आलोक दीक्षित, दिलीप तिवारी, ब्रह्मदत्त यादव , विकास यादव, मोनू दुबे, प्रशांत दुबे, भइयालाल, राजवीर यादव, श्याम भारती, जयवीर सिंह यादव, आशीष कश्यप, राहुल यादव, सुशील गौतम, आलोक दुबे, अजीत मिश्रा, अनीश खान, सलीम खान, सद्दाम हुसैन, विलमेश राजपूत, आलोक राजपूत, रूपेश दुबे, मोहित पाण्डेय, रामप्रकाश यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

4/2/20251 मिनट पढ़ें