

श्री राम विविध कला केंद्र 6 अप्रेल को निकालेगा ऐतिहासिक श्री राम शोभा यात्रा
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। श्री राम विविध कला केंद्र के तत्वाधान मे 6अप्रैल अप्रैल को श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकालने को लेकर आनंद होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 6 अप्रैल को निकलने बाली श्री राम जी की शोभा यात्रा के बारे मे व अन्य कार्यक्रमों के बारे में श्री रामविविध कला केन्द्र के संस्थापक / निर्देशक विजय दुबे "मटर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को हवन पूजन व राम रथ का पूजन होगा। 6 अप्रैल को 12 बजे भगवान का अभिषेक व आरती का कार्यक्रम होगा। सायं 6 बजे भव्य शोभायात्रा सरस्वती भवन से चौक, नेहरू रोड, घुमना होते हुए सुतहट्टी मार्ग से साहवगंज चौराहा, नाला मच्छर टटा से वापस सरस्वती भवन पर विराम होगा। वहीं पर सीता राम रसोई भव्य प्रसाद भण्डारे का आयोजन होगा। 7 अप्रैल को भजन संध्या का कार्यक्रम सरस्वती भवन सायं 7 बजे होगा व सभी राम भक्तो का सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसके उपरान्त 10 बजे आरती का कार्यक्रम रात्रि मे समपन्न होगा! सुन्दर आकर्षित प्रभु श्री राम जी की झांकी का विशाल रथ पर चारो भाई एक ही रथ पर आसीन होंगे। पीछे माँ दुर्गा की झांकी विशाल रूप में निकलेगी। संगीत व रामध्वन करते हुए डी जे ० व शहर का विशाल प्रेमी बैंड राम ध्वनि के गीतो पर आकर्षित रहेगा। व हवन पताका ढोल नगाड़ो से वाल मण्डली सुसज्जित होगी। बैठक का संचालन आदित्य दीक्षित ने किया। बैठक मे हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा म सौरभ मिश्र ने कहा यात्रा मार्ग पर झूलते व जर्जरतारो को विद्युत विभाग हटवाएं। व आनंद प्रकाश गुप्ता मुन्ना व दीपक मिश्रा ने कहा कि आवारा जानवरो का बेडा रास मे नगरपालिका 6 अप्रैल को बन्द करवाऐं। श्री रामविविध कला केंद्र अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने कहा यात्रा में सभी सनातनी भारी संख्या मे पहुंचकर अपने सनातन की एकता का मजबूत करें,| उन्होंने कहा यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी। इस मौके पर सौरभ मिश्र हिंदू महासभा, विमलेश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
4/2/20251 मिनट पढ़ें