

ग्रामीण क्षेत्रों में विजलेंस टीम कर रही अवैध वसूली
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। ग्रामीण अंचलों में बिजली चेकिंग के नाम पर पहुंच रही विजलेंस टीम पर अवैध वसूली के आरोप लगे है। आक्रोशित किसान यूनियन ने एक जेई पर धन उगाही के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने छिबरामऊ के बिजली घर पहुंच कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने बताया कि बहबलपुर फीडर के अंतर्गत खरौली गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन के चेकिंग के नाम पर विजलेंस टीम किसानों को परेशान कर रही है और किसानों से अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। टीम प्रभावशाली लोगों के यहां चेकिंग नहीं करती चेकिंग के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा। राजा शुक्ला ने कहा शहरी इलाके में रहे एक जेई को विजलेंश में भेज दिया गया था। वह मनमानी कर गरीबों का शोषण किया जा रहा।इस दौरान गणेश दुबे, राहुल प्रताप, नीरज सिंह ,विक्रांत चतुर्वेदी, रज्जन चतुर्वेदी, गौरव राजपूत, अरुण त्रिपाठी, संजय कुमार,पवन राजपूत, आनंद तिवारी, सुभाष चंद्र, आशीष कुमार, राहुल, सतपाल, जय प्रकाश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
4/3/20251 मिनट पढ़ें