

धूमधाम से मनाया गया राधा गिरधारी झूलन महोत्सव
खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। श्री राधा गिरधारी लाल झूलन महोत्सव नगर के रेलवे रोड स्थित मोहन पैलेस में बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ युगल सरकार का पूजन आचार्य दिनेश एवं राम प्रकाश ने स्वास्तिक वचन के साथ डॉ मनमोहन गोस्वामी, चिन्मय गोस्वामी ,डॉ मनोज मल्होत्रा, निकुंज कामरा , आरुषि गंभीर एवं विनोद अग्निहोत्री ने पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गोलोकवासी विनोद अग्रवाल की शिष्य अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका सुश्री निकुंज कामरा एवं आरुषि गंभीर ने भजनों से भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया । कृष्ण काला है राधा गोरी है बड़ी सुंदर जोड़ी है। राधा रमन पर बली बली जाऊं, कन्हैया तुमको एक नजर देखना है जिधर तुम छुपे हो उधर देखना है आदि भजन गाकर भक्तों को वृंदावन धाम के दर्शन कराए ।हरि बोल हरि बोल की धुन पर भक्त थिरकने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। कोरस पर सुश्री समता मिश्रा, रोहित शर्मा, शिव शर्मा ,ढोलक पर रोहित पांडे, तबला पर मुकुंद , हारमोनियम पर प्रमोद कुमार रहे। वैष्णव संत डॉ मनमोहन गोस्वामी ने कहाकि मनुष्यके मन में ही वृंदावन है। वह अपने मन के माध्यम से वृंदावन के दर्शन कर सकता है ।नहीं तो वृंदावन जाकर भी कुछ नहीं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के विविधतापूर्ण प्रवचन सभी को भाये। जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान कृष्ण योग सहनशीलता प्रेम दिशा निर्देशन के प्रतीक हैं। उनके बारे में पढ़कर उनकी शिक्षाओं पर आचरण करने से वास्तव में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों का प्रयोजन सिद्ध होगा। भगवान कृष्ण भक्ति को प्रदान करने वाले हैं। उन्होंने विभिन्न शास्त्रों और पुराणों के संदर्भों को रेखांकित करते हुए भगवान राधा कृष्ण के प्रतीकों के माध्यम से मनुष्य की आचरण संहिता को परिभाषित किया। इस मौके पर विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहाकि हमें कृष्ण से भाव प्रेम की शिक्षा लेनी चाहिए , कार्यक्रम का विराम जिलाधिकारी सदर विधायक एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। अनीता द्विवेदी , ज्योति अग्निहोत्री, आदेश दीक्षित, लखन दीक्षित, क्रांति पाठक, उपेंद्र सिंह, डॉक्टर राहुल राजपूत, कोमल पांडेय, मुकेश शुक्ला, अनुराग पांडेय, मुकेश दीक्षित रामू अग्निहोत्री, अमित अग्निहोत्री श्याम, दिनेश, संजय गर्ग , सदानंद शुक्ला, बी के सिंह, श्री सुरेन्द्र सफ्फड़ रामकुमार मेहरोत्रा डा. मनोज कुमार मेहरोत्रा रोहित गोयल अंजुमन दुबे रामकुमार मेहरोत्रा श्री विनोद अग्निहोत्री श्रीमती ज्योत्स्ना अग्निहोत्री, श्रीमती प्रिंयका सिंह एवं श्रीमती पूजा सहगल श्रीमती ज्योती गोयल श्रीमती रंजना मेहरोत्रा श्रीमती रीना मेहरोत्रा एवं ऋतु मेहरोत्रा श्रीमती रोली सहगल श्रीमती नेहा मेहरोत्रा श्रीमती रीता रस्तोगी श्रीमती क्षमा मेहरोत्रा श्रीमती सीमा अग्रवाल श्रीमती बीना टण्डन श्रीमती रेनू टण्डन श्रीमती प्रीती सिंधी श्री नीरज रस्तोगी श्री अनुराग अग्रवाल श्री शिशिर टण्डन श्री अंकुर अग्रवाल श्री कोस्तुभ अग्रवाल श्री सरल दुबे श्री संजय मेहरोत्रा श्री श्री शरद महरोत्रा श्री सुनील मेहरोत्रा श्री गोपाल जी टण्डन संजय गर्ग आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वैभवसोमवंशी ने किया।
5/3/20251 मिनट पढ़ें