अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

कार की टक्कर से बाइक सवार शैक्षिक कर्मचारी की मौत, भाई घायल

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज।तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार शैक्षिक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मतापुर गांव निवासी प्राइवेट शिक्षण कर्मचारी राजवीर शाक्य पुत्र वेदराम शाक्य छोटे भाई प्रभाकर उर्फ गुड्डू शाक्य के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के सरवा गांव में अपनी छोटी बहन गोदावली के बीमार ससुर बेंचेलाल को देखने बाइक से जा रहे थे।सरवा गांव के सामने ही पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी।हादसे में बाइक समेत दोनों भाई दूसरी लेन में जा गिरे और राजवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्कार्पियो मौके से फरार हो गई उधर से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस व बहन के घर वालों को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों भाइयों को सीएचसी ले आई। यहां गंभीर रूप से घायल प्रभाकर को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में चीखपुकार मच गई।

3/7/20251 मिनट पढ़ें