
शमसाबाद क्षेत्र में राज मिस्त्री का शव खून से लथपथ मिला,पुलिस जांच में जुटी
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।राजमिस्त्री का रेलवे स्टेशन के ब्लॉक 31 के कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला । राज मिस्त्री की हत्या फावड़ा मारकर की गई है। कमरे से खून निकलता देख प्रधान ने पुलिस को दी । थाना शमसाबादके जीआरपी , आरपीएफ क्षेत्र में घटी घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची , पुलिस ने घटना स्थल पर पड़े फाबडे को कब्जे में ले लिया । किसी विवाद के चलते साथी पर हत्या की आशंकाजताई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर राजमिस्त्री काम कर रहा था। रेलवे स्टेशन से क्रॉस करने वाला जीना पर काम चल रहा था । थाना इज्जत नगर रायबरेली के ग्राम शिकारपुर चौधरी का रहने वाला था राज मिस्त्री । थाना नवाबगंज क्षेत्र के रेलवे स्टेशन शमशाबाद पर यह घटना घटी।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। राज मिस्त्री के घर घटना की सूचना भेज दी गई है।
4/2/20251 मिनट पढ़ें