
फिल्मी अंदाज में दरोगा ने रील बना फेस बुक पर की पोस्ट,डीजीपी के आदेश की उड़ाई धज्जियां
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । शमसाबाद थाने में तैनात दरोगा इस समय खुली जीप में पुलिस कर्मियों के साथ बैठ कर रील बनाने में मस्त है। जबकिडीजीपी का आदेश है पुलिस कर्मी सरकारी बर्दी पहन कर रील नही बना सकता। डीजीपी के निर्देशों के बावजूद भी थाने में दरोगा जितेन्द्र कुमार फेसबुक आईडी पर बनाकर रील डाल रहे हैं । थाने के दरोगा जितेन्द्र कुमार ने सरकारी असलहो का प्रदर्शन कर रील बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। खुली कार में बैठकर पुलिस कर्मियों के साथ रील बनाकर पोस्ट करना चर्चा का विषय बना हुआ है। फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद में तैनात दरोगा जितेंद्र कुमार की चर्चा आज हर जगह हो रही है।
4/2/20251 मिनट पढ़ें