अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

भागवत कथा में आये पूर्व मंत्री पर हमला, समर्थकों में आक्रोश - ब्लाक प्रमुख पति पर लगे हमला के आरोप

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री के साथ अराजक किस्म के लोगों ने हमला कर दिया जिस समय वह समाज के लोगों से बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे थे। हमले को लेकर पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कसावा चौकी क्षेत्र के गांव तिलोकापुर में आम जनता के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गांव के युवा नेता आशीष पाल ने पूर्व मंत्री सतीश पाल को आमंत्रित किया था। कथा के दौरान भागवत पंडाल में पहुंचने पर समर्थकों ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान आयोजकों ने समाज की युवा पीढी को जागरूक करने के लिए आग्रह किया तो वह पंडाल में ही मंच से युवाओं को आगे बढने के शिक्षा पर जोर देने के साथ ही बुराइयों से दूर रहने की अपील कर रहे थे। तभी गांव के कुछ युवाओ को पूर्व मंत्री की यह अपील नागवार लगी और वह मंच पर चढकर मंत्री के हाथ से माइक छीन कर अभद्रता करने लगे। विरोथ करने पर ब्लाक प्रमुख पति बादाम सिंह पाल पर मंत्री के ऊपर जान लेवा हमला कराने के आरोप लगे। हालांकि इस दौरान आयोजकों ने किसी तरह पूर्व मंत्री को किसी तरह गांव से बाहर निकाला। कन्नौज पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को घटना को लेकर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

3/4/20251 मिनट पढ़ें