

आग ने तवाह की दर्जन भर परिवारों की जिंदगी
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम अलहादपुर भटौली में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।जिससे एक दर्जन से अधिक आशियाने जलकर खाक हो गए। आग का रूप इतना विकराल था कि गांव के लोग सहमे दिखे।अचानक सुबह तड़के लगी आग से घरों में सो रहे लोग अपने विस्तर को छोड़ कर बाहर भागते दिखे। हालात ऐसे थे कि लोग अपने गृहस्थी का सामान तक घरों से नहीं निकाल पाए।अग्निकांड से जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आए है।जिससे आग की भयावता का अंदाजा लगाया जा सकता है। थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्या ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंची थी, फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया था।अब आग पर काबू पा लिया गया है। बाढ़ प्रभावित गांव पर दोहरी मार अलहादपुर भटौली गांव रामगंगा की बाढ़ से प्रभावित गांव है। बाढ़ आने के समय आदि से अधिक गांव अपने घरों को तोड़ने को मजबूर रहता है। पहले से ही कई मुसीबतो मेंजी रहे ग्रामीणों पर अग्निकांड की दोहरी मार पड़ी है। जिससे उनके आशियाने जहां जलकर खाक हुए हैं गृहस्थी का सामान राशन आदि भी स्वाहा हो गया है।
4/4/20251 मिनट पढ़ें