

सपा के विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संगठित रहने का दिया मंत्र
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। समाजवादी पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पीडीए को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संगठित रहने का मंत्र दिया गया। छिबरामऊ के विशुनगढ़ रोड पर विमला देवी इंटर कॉलेज में समाजवादी बूथ प्रभारी, जोनल प्रभारी, कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा चुनाव में एक वोट कटवा पार्टी मैदान में कूद पडती है।जिसकी टिकट बीजेपी कार्यालय से बांटी जाती हैं उस पार्टी का नाम बहुजन समाज पार्टी है। आप लोग बसपा से शतर्क रहना। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में कितना बड़ा घोटाला हुआ है जब छात्र धरना देते तो भाजपा सरकार उन पर लाठियां बरसाती है। सभी लोग पीडीए को जिताये। विधानसभा प्रभारी सुनैना चौहान ने कहा लगातार महंगाई बढ़ रही है किसानों पर अत्याचार हो रहा है।भाजपा सरकार में थानों में दलालों को बोलबाला है। डॉ रजनेश उमेश पाल विधानसभा अध्यक्ष अर्पित शुक्ला,अनीता पाल, अमृता श्रीवास्तव,सतीश यादव, रंजन सक्सेना, प्रताप सिंह यादव, गुड्डी चौहान,डॉ मतीन,अनुराग वाजपेई,प्रखर द्विवेदी, संतोष गुप्ता, अमन खां,धर्मेंद्र शाक्य, सत्येंद्र दुबे, विक्रम चौहान,प्रदीप शुक्ला, पूरनमल शाक्य आदि मौजूद रहे।
4/4/20251 मिनट पढ़ें