

कन्नौज की बेटी पीलीभीत में निकली फर्जी शिक्षिका
खराखेल फर्रुखाबादी,कन्नौज। शिक्षा विभाग में प्रदेश के कई जिलों में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन के दौरान फर्जी मिले शिक्षकों मेंजिले की एक बेटी के भी शैक्षिक प्रमाण पत्र पीलीभीत में फर्जी निकले। विभाग ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। छिबरामऊ के मोहल्ला सुभाष नगर के रहने वाले विनोद गुप्ता की बेटी क्षमा गुप्ता पीलीभीत जिले के पं देवदत्त शर्मा जनता इंटर कालेज बरखेडा में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त थी।जिला विद्यालय निरीक्षक ने वर्ष 2022 में कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को आरोपित शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए थे।पीलीभीत के न्यायालय एसीजेएम प्रथम जज अमित यादव ने मामले की सुनवाई करते हुए 7 साल का कारावास व 30 हजार रुपये जुर्माना का फैसला सुनाने से परिवार में मायूसी छा गई।
4/4/20251 मिनट पढ़ें