

कलार्पण संस्था की जिला इकाई गठित
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था कलार्पण जनपद इकाई का गठन किया गया। जिसमें डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं राममोहन शुक्ल को जिला महामंत्री,राज गौरव पाण्डेय को वित्तमंत्री कोषाध्यक्ष बनाया गया । रविवार को शहर के बघार स्थित डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित बैठम में प्रवासी अधिकारी राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगम्बर नारायण तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष शिवतनय श्रीवास्तव ने जिला कार्यकारणी की घोषणा की। बैठक में डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव अध्यक्ष,राम मोहन शुक्ल उपाध्यक्ष,राज गौरव पाण्डेय वित्तमंत्री कोषाध्यक्ष,विशाल श्रीवास्तव संगठन मंत्री,वर्षा कश्यप मातृशक्ति संयोजिका एवं ललित कला प्रमुख,शिवराम कश्यप,नीरज शर्मा,ध्रुव दीक्षित उपाध्यक्ष,वैभव सोमवंशी, प्रियांशु पाण्डेय,राम सक्सेना को सहमंत्री बनाया गया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगम्बर नारायण तिवारी ने कहा कि कला क्षेत्र में कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ कलार्पण का निर्माण किया गया है । साधनहीन कलाकारों को उनकी प्रतिभाओं संस्था के माध्यम से सामने लाया जाएगा संस्था नाट्य,संगीत,चित्रकला,साहित्य आदि क्षेत्रों में संस्था काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष शिवतनय श्रीवास्तव ने जिला कार्यकारणी की घोषणा की उन्होंने कहा कि संस्था के चार वार्षिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें भारतीय नववर्ष,बसंतोत्सव सरस्वती पूजन,विश्व संगीत दिवस,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं। इसके साथ-साथ अलग अलग विधाओं के संयोजकों को जोड़ा जाएगा।
5/4/20251 मिनट पढ़ें