

पब्लिक एसोसिएशन की बैठक में सोपे दायत्व
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन फर्रुखाबाद उप्र की आवश्यक बैठक रविवार को जेपी मेमोरियल स्कूल निकट सेंट्रल जेल, आलू मंडी रोड पर डॉ मुकेश सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 11.मई रविवार को जेपी मेमोरियल स्कूल निकट सेंट्रल जेल, आलू मंडी रोड फर्रुखाबाद में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कराने का निर्णय लिया गया। उक्त समारोह को सफल बनाने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को भिन्न भिन्न दायित्व सौंपे गए। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ मुकेश सिंह राठौर, देव कुमार शर्मा, मुन्ना लाल तिवारी, देवेश नारायण अवस्थी, मनीष मिश्रा, प्रभात शुक्ला, उमेश मिश्रा, पीवी सिंह राठौर, नवनीत मिश्रा, राम अवतार कुशवाहा, दामोदर सिंह, रामेश्वर दयाल शाक्य, अनुपम बाजपेई आदि अनेक विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य /निदेशक उपस्थित रहे। देवेश नारायण अवस्थी उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी मौजूद रहे।
5/4/20251 मिनट पढ़ें