

आज के चुनाव में पारदर्शिता नहीं रही - नरेश उत्तम
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल का जनपद में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआl समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जहानगंज में बहोरीकपुर मोड पर पहुंचकर सांसद नरेश उत्तम पटेल को रिसीव करते हुए फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया l इसके बाद उनका काफिला सिरौली के रहने वाले युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र यादव के गेस्ट हाउस में पहुंचे जहां उनका जितेंद्र यादव ने अपने समर्थकों के साथ माला व शाल उड़ाकर स्वागत किया l इसके बाद उनका काफिला फैजबाग स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर पहुंचा जहां पर उन्होंने माल्यार्पण किया l इसके बाद वह फैजबाग स्थित छात्र सभा जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार के प्रतिष्ठान प्रकाश टायर के शोरूम पर पहुंचे जहां पर उन्होंने फीता काटकर नवीन शोरूम का शुभारंभ किया वहीं पर जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार ने अपने समर्थकों के साथ 21 किलो की माला पहनाकर नरेश उत्तम पटेल का स्वागत किया l इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ सौरभ कटियार के आवास पर पहुंचे वहां उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह फतेहपुर से सांसद बनने के बाद पहली बार फर्रुखाबाद आए हैं उनको जिले के नेताओं ने बताया कि नवल किशोर शाक्य भी सांसदी का चुनाव जीत गए थे मगर उनका जैसे प्रशासन ने जबरदस्ती चुनाव हराया गया वह पूरा देश और प्रदेश जानता है l उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के चुनाव में कहा था भारतीय जनता पार्टी बेईमानी से चुनाव जीतती है l चुनाव आयोग बेईमानी करता है हमारे कई मतदाताओं को मतदान से वंचित रखा गया कई के नाम हटा दिए गए जिसके साक्ष चुनाव आयोग को दिए गए मगर फिर भी कोई भी संज्ञा नहीं लिया गया l उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र दोहरा चरित्र है वह कहते कुछ है और करते कुछ है l उन्होंने ने सौरभ कटियार की आवाज पर भोजन किया l प्रथम जनपद आगमन के दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ,नवल किशोर शाक्य , सपा के वरिष्ठ नेता विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, नदीम अहमद फारुकी , नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ,मोनू कटियार ,अंकुर कटियार नितिन यादव ,अतुल कटियार ,डॉ भानु कटियार, नरजीत कटियार, दिव्यांशु कटियार ,रानू कटियार लंबरदार, अमन कटियार ,वैभव मिश्रा,निखिल श्रीवास्तव , बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनीत कटियार, अमन कटियार,हर्ष गंगवार, मंगल गंगवार सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे l
3/5/20251 मिनट पढ़ें