अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

प्रदेश में चाइल्ड हेल्पलाइन की 18 नई यूनिट शुरू करेगी योगी सरकार - प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशन और 9 बस स्टैंड पर स्थापित की गई चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट - योगी सरकार की नई पहल से चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा को मिलेगी नई ताकत - एक कॉल पर बच्चों के लिए आकस्मिक सहायता उपलब्ध करा रही योगी सरकार - चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से 75 जिलों में बच्चों को 24 घंटे मिल रही त्वरित सहायता - दो वर्षों में 96 हजार से अधिक बच्चों को सहायता उपलब्ध करा चुकी है योगी सरकार

खराखेल फर्रुखाबादी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए मिशन वात्सल्य के अंतर्गत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) को सशक्त बनाया जा रहा है। इस क्रम में, प्रदेश सरकार जल्द ही चाइल्ड हेल्पलाइन की 9 नई रेलवे स्टेशन और 9 नई बस स्टैंड यूनिट शुरू करेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 से मिशन वात्सल्य योजना के तहत संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चों को 24 घंटे सहायता प्रदान कर रही है। वर्तमान में राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम, सभी जिलों में 75 चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, 19 रेलवे स्टेशन यूनिट और 2 बस स्टैंड यूनिट कार्यरत हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, योगी सरकार चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा को और प्रभावी बना रही है। यह सेवा संकटग्रस्त बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है, खासकर यात्रा के दौरान जोखिम में रहने वाले बच्चों के लिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत सरकार ने 9 नई रेलवे स्टेशन और 9 नई बस स्टैंड यूनिट स्वीकृत की हैं, जिन्हें क्रियाशील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे चाइल्ड हेल्पलाइन की पहुंच और बढ़ेगी। चाइल्ड हेल्पलाइन संकट में फंसे बच्चों को तत्काल सहायता, परामर्श और सुरक्षित आश्रय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह सेवा 24 घंटे पुलिस सहायता, चिकित्सा, आश्रय, कानूनी मदद, भावनात्मक समर्थन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराती है। कोई भी बच्चा किसी भी समस्या के लिए 1098 पर कॉल कर सकता है। आंकड़ों के अनुसार, चाइल्ड हेल्पलाइन को अब तक 10.05 लाख कॉल प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 96,012 बच्चों को त्वरित सहायता प्रदान की गई है।

4/5/20251 मिनट पढ़ें