

मई में 27 लोगो की लेली खूनी पहियों ने जान
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। संसद सदस्य, मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (MP-RSC) की बैठक कलेक्ट्रेट सभगार में सम्पन्न हुई। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार माह मई 2025 में 43 सड़क दुर्घटनाओं में 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि माह मई 2024 में 33 सड़क दुर्घटनाओं में 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। माह मई 2025 में जनपद फर्रूखाबाद में दुर्घटनाओं की संख्या में 30.30 प्रतिशत की वृद्धि तथा मृतकों की संख्या में 92.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान वर्ष में माह मई 2025 तक 177 सड़क दुर्घटनाओं में 113 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि माह मई 2024 तक 162 सड़क दुर्घटनाओं में 92 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। माह मई 2025 तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि मृतकों की संख्या में 22.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनपद की सीमांतर्गत मार्गवार दुर्घटनाओं की समीक्षा में एआरटीओ ने बताया कि माह मई 2025 में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में 1100 प्रतिशत, राज्य मार्ग पर 17.65 प्रतिशत तथा अन्य जिला मार्ग पर 233.33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। क्रमिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या में 227.28 प्रतिशत, राज्य मार्ग पर 26.42 प्रतिशत तथा अन्य जिला मार्ग पर 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। माह मई 2025 राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतकों की संख्या में 700 प्रतिशत, राज्य मार्ग पर 62.50 प्रतिशत तथा अन्य जिला मार्ग पर 700 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। क्रमिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मृतकों की संख्या में 214.29 प्रतिशत, राज्य मार्ग पर 47.06 प्रतिशत तथा अन्य जिला मार्ग पर 55.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जनपद की सीमान्तर्गत कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ द्वारा दिनांक 11-05-2025 को लोक निर्माण विभाग को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि जसमई तिराहे से शमसाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर सबसे अधिक दुर्घटनायें घटित हुई हैं। अतः इस मार्ग पर तीव्र मोड़ संकेतक, ब्रेकर, ब्लिंकर, सफेद पट्टी तथा रम्बल स्ट्रिप लगवाये जायें, ताकि दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लायी जा सके। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक 02-06-2025 को आहूत वीडियो कान्फ्रेसिंग में उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की गयी तथा निर्देश दिया गया कि रांग साइड ड्राइविंग के मामलों में पुलिस द्वारा कठोरतम कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा सकती है जिसमें छः माह तक का कारावास या रू0 एक हजार तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ‘‘सड़क दुर्घटना पीड़ितोें का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025’’ दिनांक 05-05-2025 को अधिसूचित की गयी है, जिसके अन्तर्गत मोटर वाहनों के उपयोग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिये दुर्घटना की तारीख से अधिकतम सात दिनों के लिये प्रति पीड़ित 1.5 लाख रूपये तक के उपचार का प्रावधान किया गया है। बीमित मोटर वाहन/वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं का भुगतान जनरल इन्श्योरेन्स काउन्सिल द्वारा किया जायेगा, जबकि बिना बीमा वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं का भुगतान केन्द्रीय बजटीय सहायता से जिलाधिकारी की मंजूरी से किया जायेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दिनांक 21-04-2025 से राह-वीर योजना प्रारम्भ की गयी है, जो 31-03-2025 तक प्रभारी रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत घातक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दुर्घटना के उपरान्त एक घण्टे (गोल्डन ऑवर) के अन्दर अस्पताल पहुचाने से घायल के जीवित रहने पर रू0 25000/- के पुरस्कार का प्राविधान है। घातक दुर्घटना में बड़ी सर्जरी, न्यूनतम तीन दिन अस्पताल में रहना, मस्तिष्क की चोट रीढ़ की हड्डी की चोट एवं इलाज के दौरान घायल की मौत सम्मिलित है। भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी को पुरस्कृत) किये जाने हेतु निर्गत “Scheme for grant of Award to the Good Samaritan” योजना के स्थान पर यी योजना प्रारम्भ की गयी है। सड़क दुर्घटनाओं में कारणों की पहचान व अध्ययन- जनपद फर्रूखाबाद में अधिकतर दुर्घटनायें पूर्व में ब्लैक स्पॉट्स पर घटित होती थीं। वर्तमान में दुर्घटनाओं की संख्या अन्य जिला मार्ग, मुख्य जिला मार्ग तथा अन्य मार्गों पर अधिक हुई हैं। जनपद में घटित लगभग 60 प्रतिशत दुर्घटनाओं में शामिल कम से कम एक वाहन दो पहिया है। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह मई तक हिट एण्ड रन की 44 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 28 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे। हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 के अन्तर्गत अज्ञात वाहन से घटित सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दशा में रू0 2.00 लाख तथा गम्भीर रूप से घायल होने की दशा में रू0 50 हजार के मुआवजा का प्राविधान है तथा इस सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना के पीड़ितों के लिये मुआवजा योजना-2022 के जनपद-फर्रूखाबाद में क्रियान्वयन हेतु जिलास्तरीय समिति गठित की गयी है। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
6/5/20251 मिनट पढ़ें