

कोल्ड कर्मचारी के घर पत्नी के साथ मारपीट कर लूटे नकदी व गहने
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। पति की गैर मौजूदगी में घर में घुसे युवकों ने पत्नी के साथ मारपीट करते हुए बक्सा में रखे गहने व नकदी समेट ली है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र के गांव रतनपुर के रहने वाले दुर्वेष पुत्र नबाव सिंह रायपुर गांव में बने निरोत्तम कोल्ड स्टोरेज में नौकरी करता है। रात्रि में ड्यूटी के चलते वह कोल्ड में था तभी बीती आधी रात में असलाहधारी युवकों ने घर में घुस कर पत्नी व बेटा को दबोच लिया। शोर मचाने पर युवकों ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। इसके साथ ही बक्सा में रखे 26 हजार रूपये व गहने समेट लिए। मारपीट में घायल पत्नी व बेटा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।इसके साथ ही पीड़ित ने घटना के बावत पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
3/6/20251 मिनट पढ़ें