

आग से सात घर व गृहस्थी राख, देर से पहुंची दमकल
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद।थाना राजेपुर क्षेत्र में आग लगने से सात घर व गृहस्थी जल कर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद भी फ़ायरब्रिग्रेड की टीम मौके पर देर से पहुंची।गांव वालों ने भारी मस्कत कर आग बुझाई। थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी में संदिग्ध परिस्थिति छप्पर में भूरेलाल पुत्र शीश राम के छप्पर में अचानक आग लग गयी। आग से गृहस्थी के सामान के साथ ही एक जोड़ी कुंडल, 2 कुंटल गेहूं, एक जोड़ी पायल, 1 साइकिल, 2 हजार की नकदी, प्रवेश पुत्र शीशराम के घर में आग लगनें से 4 कुंतल गेहूं,15,000 नगद, जेबरात जल गये, बादशाह पुत्र शीशराम के घर में तीन हजार रुपये राख हो गये।अवधेश पुत्र शीशराम के घर में 2 कुंतल गेहूं, 2 कुंतल आलू,साइकिल, चार हजार रुपये, एक बोरी खाद दो मोबाइल जल गये| जसराम पुत्र मुरली,रामकिशोर पुत्र महेश के घर में गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया| मचले पुत्र होरीलाल के घर में बक्सा, फ्रिज, कूलर, 1 कुंटल गेहूं, सात हजार रुपये,जेबरात जलकर राख हो गये। राम बिहारी पुत्र राम बक्श का गृहस्थी का सामान जल गया। प्रधान जीतू तिवारी ने फायर ब्रिगेड को फोन से सूचना दी। लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आनन फानन में तीन पंप सेट लगाकर पानी डालकर आग बुझायी। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी, लेखपाल मोहित गुप्ता ने जांच पड़ताल की।
3/7/20251 मिनट पढ़ें