अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

मानक विहीन ओयो होटलों से बर्बाद हो रही नौजवानों की जिंदगियां - पुलिस की छापेमारी में मिले युवक व युवतिया

- खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। शहर में ओयो होटल के संचालन की बाढ़ सी आ गई। शहर के हर कोने में इनका संचालन होता नजर आ रहा है। इन होटलों के संचालन के बाद युवक- युवतियों के आने- जाने की भीड़ उमड़ने लगी। यहां हो रहे अनैतिक कार्यो की जानकारी पर पुलिस ने एक साथ कई होटलों पर छापा मारा। यहां कार्रवाई के दौरान सभी होटल मानक विहीन मिलने के साथ अवैध तरीके से युवक युवतियां मिली लेकिन पुलिस को देख गाडी पर बैठ कर फरार हो गये। पुलिस यह देख हाथ मलती रह गई।पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कम्प मच गया। छिबरामऊनिगम मंडी चौकी के अंतर्गत कई ओयो होटल मानक को ताक पर रख अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।सूत्रों के अनुसार जनपद और गैर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से बंद कराए गए होटलों के संचालकों के लिए छिबरामऊ वरदान साबित हुआ।यहां आकर उन्होंने अपने अवैध कारोबार को एक नई उड़ान देते हुए पैर जमा लिए। बताया जा रहा है कि यह होटल मानक विहीन रूप से चल रह हैॅ। होटल संचालकों की सफेद पोष नेताओं तक पहुंच और सांठ गांठ है जिसके चलते इन पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ खाना पूर्ति करते हैं।शुक्रवार को मंडी चौकी के अंतर्गत संचालित एक ओयो होटल में अवैध रूप से नाबालिक युवक और युवतियों का लगातार आवागमन जारी होने की सूचना पर पहुंची टीम ने जब जांच पड़ताल की तो रजिस्टर में फर्जी तरीके से आधार नंबर और युवक और युवतियों की उम्र को छुपा उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है।सूचना पर पहुंचे छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने जांच पड़ताल की।वहीं पुलिस आने की सूचना मिलते ही होटल में कार्यरत सहयोगी युवतियों को गाड़ी में बिठा मौके से फरार हो गया।इस मामले में छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ओंकारनाथ शर्माने कोतवाली पुलिस को जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश दिये है।

3/7/20251 मिनट पढ़ें