

त्यौहार के चलते फुटपाथ से बेदखल न करें दुकानदार
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। नगरपालिका छिबरामऊ द्वारा फुटपाथ पर दुकान न लगाने के साथ ही शहर के बाहर गुरुवार बाजार लगाने की भनक लगते ही व्यापार मंडल सक्रिय होगा। दुकानदारों की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को तहसील पहुंच कर दुकानदारों की समस्या को लेकर एसडीएम ज्ञानेश चन्द्र दुवे को ज्ञापन सौंपा। यहां पूर्व चेयरमैन राजीव दुवे ने कहा कि होली व ईद के त्योहारों के चलते बाजार में बडे दुकानदारों के सहारे छोटे दुकानदार फुटपाथ पर दुकानें सजा लेते। इसी दुकानदारी के बलबूते इनके परिवारों का भरण पोषण होता है। फुटपाथ पर दुकान लगने से यातायात प्रभावित जरूर होता है। जाम से निजात के लिए त्यौहार अतिरिक्त पुलिस तैनात की जाये। जिला उपाध्यक्ष रामानंद वर्मा ने कहा कि बाजार को कैरदा रोड पर ले जाने से लोगों को दिक्कतें होगी। इसे शहर के अलग अलग हिस्से में बांटने से आम जनता को राहत मिलेगी।नरेश चन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थ स्थानों के लिए बेहतर यातायात के साधन मुहैया कराने के लिए गम्भीर है लेकिन छिबरामऊ डिपो से हरिद्वार जाने वाली रोडवेज बस के बंद होने से तीर्थ यात्रियों के साथ दुकानदारों को खासी दिक्कतें हो रही। आम जनता के हित के लिए हरिद्वार बस पुनः चालू करने की मांग की। इस मौके पर सुरेश चन्द्र वर्मा, नेमी चन्द्र राठौर, राजेश सक्सेना, भास्कर चतुर्वेदी,दिलीप गुप्ता, रामनाथ कश्यप आदि मौजूद रहे।
3/7/20251 मिनट पढ़ें