

जिला जज के आश्वासन पर वकीलों की हडताल स्थगित
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। तहसील के कार्योलयों में भ्रष्टाचार के आरोप व एसडीएम न्यायिक के द्वारा वकीलों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को लेकर वकीलों में आक्रोश था।विगत एक सप्ताह से चल रही हडताल दो दिन पहले क्रमिक अनशन में बदल गई थी। सोमवार को जिला जज के साथ सभागार में वार्ता हुई। यहां जिला जज के आश्वासन पर वकीलों ने हडताल स्थगित कर दी। बार एसोसिएशन के बैनर तले चल रही हडताल को लेकर सोमवार को जिला जज चन्द्रोदय कुमार ने तहसील पहुंचकर सभागार में एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी,अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर, महासचिव ललित प्रताप सिंह के साथ सभागार में वार्ता की। यहां जिला जज ने एसडीएम न्यायिक अवनीश कुमार गौतम के द्वारा दर्ज कराई गई वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट वापस कराने के आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने जनता के हित काम करने की अपील की। इस पर बार एसोसिएशन ने सात दिन तक के लिए हडताल स्थगित कर दी। इस मौके पूर्व अध्यक्ष राजेश शाक्य, जितेन्द्र श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह यादव, राम चन्द्र मिश्रा, चन्द्रजीत यादव, नेम सिंह यादव, दिनेश सिंह वैस, राजीव हजेला, ब्रहमदत्त यादव, कौशलेन्द्र यादव, विकास गुप्ता, सैयद आमिर रिजवी आदि मौजूद रहे।
4/7/20251 मिनट पढ़ें