

कायमगंज में भारतीय कृषक एसोसिएशन ने बिजली की अव्यवस्थित आपूर्ति और संदिग्ध दवाओं के खिलाफ शिकायत की। किसानों ने बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजा और चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति
कायमगंज, संवाददाता भारतीय कृषक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को तहसील पहुंचा। किसान नेताओं ने कहा कि नगर में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह अव्यवस्थित है। बिजली आने-जाने का कोई तय समय नहीं है। लाइनमैनों पर आरोप लगाया गया कि वे बिजली दुरुस्त करने के नाम पर दो सौ रुपये तक वसूलते हैं। मनमाने ढंग से शटडाउन ले लिया जाता है और पूछने पर कहा जाता है कि लाइन में फॉल्ट है। किसानों ने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि नगर में कई संदिग्ध व नकली अंग्रेजी दवाइयां बिक रही हैं। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति नहीं हो रही है।
10/7/20251 मिनट पढ़ें