

उटंगन में मिल गया मौत का वो गड्ढा... जिससे अब तक मिलीं आठ लाशें, अभी फंसे हैं चार और शव; देखें तस्वीरें
उटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 12 लोग मौत के जिस गड्ढे में समा गए, वो सीन दोहराने की प्रक्रिया के दौरान मिल गया। इसी गड्ढे से अभी तक आठ लाशें मिल चुकी हैं। चार शव अभी भी फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।उटंगन में डूबने की घटना का सोमवार को सीन दोहराया गया। हादसे के बाद बचाए गए विष्णु को मोटर बोट में बैठाकर जवान को नदी में चलवाया गया। जैसे-जैसे विष्णु बताता गया, जवान भी आगे बढ़ता गया। अचानक पानी का गहरा गड्ढा आने पर जवान के पैर थम गए। इसी स्थान पर अब तक आठ शव बरामद हो चुके हैं। वहीं चार की तलाश जारी है। इससे जिला प्रशासन और तलाशी अभियान में लगी टीमों को अंदाजा हो गया कि गड्ढे में ही सभी लोग फंसे थे। उटंगन में डूबे युवकों की तलाश के लिए अभियान अब भी जारी है। उटंगन में तीन से चार फीट ही पानी था, उसमें डूबने की घटना कैसे हुई? यह सवाल अब भी बना हुआ है। आखिर ऐसा क्या हुआ है, जिससे 12 लोग एक साथ डूब गए। इनको बाहर निकालने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ा। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के अलावा सेना की टीम भी लगी है। प्रशासनिक अधिकारी और तलाशी अभियान में लगी टीमों ने इस सवाल का जवाब पता करने के लिए घटना के बाद बचे विष्णु को मंगलवार सुबह घटनास्थल पर बुलाया। उसे मोटरबोट में बैठाया गया।
10/7/20251 मिनट पढ़ें