

मंदिर को जाने वाले रास्ते को पूर्व प्रधान ने किया बंद
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। गांव में बने दुर्गा माता के मंदिर को जाने वाले रास्ते को पूर्व प्रधान ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया। जिससे मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों को खासी दिक्कत हो रही है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की ग्रामसभा रंधीरपुर के मजरा नगला रसाली के ग्रामीणों ने सहयोग से क ई साल पहले दुर्गा माता के मंदिर का निर्माण कराया था। इस मंदिर सभी पूजा अर्चना करते है। मंदिर के पास ग्राम पंचायत की जमीन है। इस जमीन पर कब्जा की नियत से पूर्व प्रधान ने रास्ते पर मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया। गांव के कुंवरपाल पुत्र स्व राजेश्वर कठेरिया ने इस बावत समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पूर्व प्रधान दबंगई के बलवूते मंदिर के रास्ते को बंद करने के साथ ही ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी ने जांच के आदेश दिए।
3/8/20251 मिनट पढ़ें