अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात करने वाले होटलों पर लगे अंकुश -वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से उठाई मांग

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। भारतीय संस्कृति पर पाश्चात्य सभ्यता हावी होती जा रही है। शहर में खुल रहे ऐसे होटलों से हमारी युवा पीढी का विरासत में मिली संस्कृति से भटकती जा रही। ऐसे होटलों पर कार्रवाई के लिए वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आवाज उठाई। छिबरामऊ के मोती महल में वैश्य समाज की बैठक हुई। यहांमैनपुरी में होने वाले वैश्य समाज के सामूहिक विवाह समारोह की सफलता के लिए व्यापारी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई । यहां समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता की। यहां शादी की रस्में से पहले शुरू हुई प्री वेंडिंग का विरोध किया। शहर में संचालित होने वाले ओयो नाम के होटलों में हो रहे अनैतिक कार्यो पर पूछे गये सवाल पर कहा कि यह हमारी भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात है। इस पर अंकुश लगाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर इस बावत जानकारी देगा। बैठक में जोनी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रवेश खंडेलवाल, आनंद गुप्ता, रवि गुप्ता आदि मौजूद रहे।

3/8/20251 मिनट पढ़ें