

परीक्षा से वंचित होने पर छात्र को लगा सदमा
खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में समय से केन्द्र पर न पहुंचने पर एक छात्र की परीक्षा छूट गई। जिससे छात्र को सदमा लग गया। हालत बिगडने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। विशुनगढ थाना क्षेत्र की ग्राम सभा अहिरुआ राजारामपुर का रहने वाला शिवा कठेरिया पुत्र प्रमोद कुमार विमला देवी विद्यालय में इंटरमीडिएट का छात्र है। यहां का परीक्षाकेन्द्र प्रेमपुर कालेज में बनाया गया। शनिवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकला था लेकिन केन्द्र पर देर से पहुंचने पर वह परीक्षा नहीं दे सका। इससे मायूस होकर वह घर लौट आया। परीक्षा न देने का सदमा लगने से हालत बिगड गई। इस पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
3/8/20251 मिनट पढ़ें