अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में छाया रहा विजली के पोल हटाने का मुद्दा

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। रेलवे रोड स्थित होटल मोहन पैलेस में उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें प्रमुख तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई ।रेलवे रोड में बिजली की लाइन खंम्भे हटाने का समय 15 अप्रैल तय हुआ था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 अप्रैल से व्यापार मंडल आंदोलन करने के लिए विवश होगा। 13 अप्रैल को मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होटल में मोहन पैलेस रेलवे रोड में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ स्पाइन संबंधी समस्या की फ्री मैं जांच की जाएगी। समस्त नगर निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में जहां शिविर का लाभ उठाने के लिए विनती की जाती है। बैठक में जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, जी लाल कनौजिया, राजू गौतम, अंकुर श्रीवास्तव ,राकेश सक्सेना ,श्याम सुंदर गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सौरभ शुक्ला, दीपक मिश्रा, आशू मिश्रा, राम मिश्रा, विशाल छाबरा ,इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

4/8/20251 मिनट पढ़ें