

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड की मौत - फर्रुखाबाद चौराहे पर हुई घटना
- खराखेल फर्रुखाबादी कन्नौज। छिबरामऊ के फर्रुखाबाद चौराहे के पास सोमवार की देर रात एक अधेड को किसी वाहन ने रौंद दिया। अंधेरा होने के चलते शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। विशुनगढ थाना के गांव हरिहरपुर के रहने वाले प्रभात कुमार दीक्षित पुत्र मुनीश्वर दयाल दीक्षित सोमवार की रात फर्रुखाबाद चौराहे के पास सडक से गुजर रहे थे। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिर पडे।अंधेरे में पडे होने के कारण ऊपर से वाहन गुजरते रहे जिससे इनकी दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पर रख परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे परिजन शव देख बिलख पडे। मृतक अपने पीछे पत्नी संध्या व बच्चों को रोता बिलखता छोड गया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
4/8/20251 मिनट पढ़ें