

ऑपरेशन सिंदूर अधर्म के खिलाफ धर्मयुद्ध का प्रतीक -*राघवेन्द्र सिह राजू
खराखेल फर्रुखाबादी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दिग्गज फायर ब्रांड राघवेन्द्र सिह राजू ने नोएडा मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पी सिह राघव की माता जी के शांति पाठ मे सहभागिता की। आपरेशन सिंदूर पर दो टूक कहा यह भारत देश है जहाँ 33 कोटि देवी देवताओं की पूजा होती है। हमारी संस्कृति हिंदू परंपरा सिंदूर केवल वैवाहिक प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति—दिव्य स्त्री ऊर्जा—का प्रतीक है। इसका अपमान सृष्टि के संतुलन पर प्रहार है। इस दृष्टि से, “ऑपरेशन सिंदूर” को धर्म और सम्मान की रक्षा के लिए आध्यात्मिक संघर्ष के रूप में देखें, जो माँ दुर्गा के राक्षसों का संहार करने की छवि से प्रेरित है। यह केवल युद्ध नहीं, आतंक के विरुद्ध न्याय है। २८ महिलाओं का सिंदूर तुमने उजाड़ा है और तुम भूल गये स्त्री सम्मान के लिये हम महाभारत करने वाली सभ्यता हैं। यह ऑपरेशन सिर्फ प्रतिशोध नहीं, बल्कि धर्म, सम्मान और मानवता की विजय का आह्वान है।
5/8/20251 मिनट पढ़ें