

मार्ग दुर्घटनाओ में कमी लाई जाए -डीएम
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति व हिट एंड रन दुर्घटनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि शकुरुल्लाहपुर आरओ वी सेतु निगम बाँदा से सेतु निगम फर्रूखाबाद इकाई को हस्तांतरित हो गया है,108 व 102 एम्बुलेन्स सेवा का रिस्पॉन्स टाइम कम हुआ है,माह अप्रैल में जनपद में कुल 36 मार्ग दुर्घटना हुई है। जिनमे मृतको की संख्या 24 है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्ग दुर्धटनाओ में कमी लाई जाये, यातायात नियमों का पालन न करने बालो पर कार्यवाही की जाये तिर्वा कॉलोनी बाले मार्ग व उस पर टूटी हुई पुलिया नगर पालिका तत्काल बनबाई जाये, हिट एंड रन के केसों व सार्वजनिक सेवायनो से घटित दुर्घटनाओं में मृतक व घायलों की विस्तृत जाँच आख्या उपलब्ध कराई जाये जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
5/8/20251 मिनट पढ़ें