अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

पर्व हमारी पहचान उत्सव में हिस्सा ले

खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद।पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के संबंध में संबंधित कलाकार द्वारा संस्कृति विभाग की वेबसाइट(www.upculture.up.nic.in) के माध्यम से पंजीकरण की कार्यवाही कराकर सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया जा सकता है। जो कलाकार जिस जनपद से संबंधित है उसे उक्त जनपद से ही कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाना होगा तथा निर्णायक मंडल के स्तर से चयनित 3 कलाकारों को मंडल स्तर पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जानी होगी । मंडल स्तर चयनित कलाकारों को लखनऊ में कार्यक्रम दिनांक 18 से 20 जनवरी में कार्यक्रम कराया जायेगा। अंतिम रूप से चयनित कलाकारों को 24 से 26 जनवरी 2025 में लखनऊ में सम्मान कर पुरूस्कार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सभी तहसील या जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ फर्रुखाबाद से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी पर्यटन सूचना अधिकारी ने दी।

1/9/20251 मिनट पढ़ें