

पापा मेरा नाम लिखा दो सरकारी स्कूल में
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। नये शिक्षा सत्र के शुभारम्भ होते सरकारी, अर्ध सरकारी व कान्वेंट स्कूलों में बच्चों को अपनी तरफ खींचने की होड मची हुई है। एक प्राइमरी स्कूल के बच्चे रैली निकालकर अभिभावकों को जागरुक करते हुए ' पापा मेरा नाम लिखा दो सरकारी स्कूल में 'नारा लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है। छिबरामऊ विकास खंड की ग्रामसभा कुंअरपुर बनवारी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को संयुक्त रैली निकाल कर अभिभावकों जागरूक किया। रैली स्कूल से शुरु होकर गांव का भ्रमण करती स्कूल में सम्पन्न हुई। इस दौरान बच्चे हाथों नारे लिखी पट्टी लेकर ग्रामीणों को बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर जागरुक करते रहे। इस दौरान शैलेश मिश्रा, अटल बिहारी दीक्षित, रावेन्द्र सिंह, नरगिस बानो,सुमनलता यादव, श्यामवीर सिंह, मो जावेद, लक्ष्मी दीप, पुनीता,अंजली, आकांक्षा पूजा आदि मौजूद रही।
4/9/20251 मिनट पढ़ें