

शबीना बनी सुमन हिन्दू रीति रिबाज
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । पड़ोसी जनपद कासगंज की रहने बाली शबीना की शादी बदायू के रहने वाले सद्दाम के साथ हुई थी। सबीना को हिंदू युवक विजय निवासी अमृतपुर से प्यार होगया। सबीना 8 माह पहले पति के घर से चली आई थी। प्रेमी विजय के साथ सबीना का पति सद्दाम उसे परेशान करता था।प्रताड़ितशबीना ने सनातन धर्म अपनाने में सुरक्षित रहना समझा। युवती शबीना ने हिन्दू युवक विजय से शादी कर शबीना से सुमन बनी दोनो की शादी मन्दिर में हिंदी रीतिरिवाज से संपन्न कराई गई। शबीना बोली मेरे पूर्वज भी कभी हिंदू थे। इस बजह से अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर घर बापसी की है। प्रेमी युगल को युवक के परिजनों ने घर से निकाल दिया था। घटना की जानकारी होने पर किसान नेता नरेंद्र सोमवंशी मौके पर पहुंचे। किसान नेता नरेंद्र सोमवंशी ने युवक विजय के परिजनों को बुलाकर दोनो की परिजनों की मौजूदगी में शादी कराई।
4/9/20251 मिनट पढ़ें