

पति ने पत्नी की दूसरी शादी कराई
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । थाना कंपिल के गांव सिकंदरपुर की रहने वाली वैष्णवी की शादी 12 जून 2023 हो पटियाली के रहने वाले राहुल के साथ हुई थी। शादी के बाद ही पति पत्नी में हो विवाद था। शुरु से ही दोनो के बीच मनमुटाव बना हुआ था। दोनो के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा पति को जानकारी हुई पत्नी का गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पति राहुल पटियाली से पत्नी के प्रेमी के साथ फर्रुखाबाद पहुंचा। पत्नी को उसके मायके से कायमगंज कोर्ट में बुलाया। पति राहुल ने पत्नी बैष्णवी की शादी प्रेमी मनोज से एसडीएम कोर्ट में करा दी। बैष्णवी ने प्रेमी मनोज से अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव के चेम्बर में एक दूसरे को जयमाला पहनाकर साथ रहने का शपथ पत्र दिया।
4/9/20251 मिनट पढ़ें