अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

मायावती ने किया वादा, कोई कसर नहीं छोड़ूंगी... यूपी में पांचवी बार बसपा सरकार बनेगी

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती आज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित कांशीराम स्थल पर महारैली को संबोधित कर रही हैं। जिसके लिए अलग-अलग राज्यों से कार्यकर्ता व समर्थक लखनऊ आए हैं। रैली स्थल के आसपास समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है। देखें, सभी लाइव अपडेट्स: मंच से की आकाश आनंद की तारीफ मायावती ने मंच से पार्टी नेता आकाश आनंद की तारीफ करते हुए कहा कि आकाश बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए मेरे दिशानिर्देशन में लगातार प्रयास कर रहे हैं। ये अच्छी बात है। जिसके कारण बसपा के समर्थकों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने समर्थकों से हर परिस्थिति में आकाश आनंद का समर्थन करने की अपील की। 10:49 AM, 09-Oct-2025 कोई कसर नहीं छोडूंगी... यूपी में पांचवी बार बनेगी बसपा की सरकार मायावती ने कहा कि इस रैली में अन्य दलों की तरह पैसे देकर लोग नहीं बुलाए गए हैं बल्कि अपनी खून-पसीने की कमाई खर्च कर आए हैं। इस रैली ने यहां पर हुई पहले सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे लगता है कि 2027 में यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने वादा किया कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगी

10/9/20251 मिनट पढ़ें