अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

झांसी पहुंचे सीएम योगी: कन्वेंशन सेंटर की देंगे सौगात, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक

सीएम योगी 21वीं बार झांसी आये हैं। उनके दूसरे कार्यकाल में यह चौथा दौरा है। झांसी में करीब पौने तीन घंटे रूकने के बाद दोपहर 01:40 बजे हेलीकॉप्टर से जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह झांसी के कन्वेंशन सेंटर लैंड हुआ। यहां से सीधे सीएम काफिला के साथ भानू देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के लिये रवाना हो गये। कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में विजेता टीम और खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यहीं पर सीएम का संबोधन भी होगा। दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे। यहां पर वह 30 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर की सौगात देंगे। कन्वेंशन सेंटर पहुंचने के बाद एक घंटे तक झांसी के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 01:40 बजे कन्वेंशन सेंटर से हेलीकॉप्टर से जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे। 21वीं बार झांसी आ रहे सीएम योगी सीएम योगी 21वीं बार झांसी आये हैं। उनके दूसरे कार्यकाल में यह चौथा दौरा है। सबसे पहले सीएम 20 अप्रैल 2017 को झांसी आए थे। पिछली बार 11 मार्च 2025 को सीएम का झांसी आगमन हुआ था। तब उन्होंने क्राफ्ट मेला मैदान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना कार्यक्रम को संबोधित किया था। इसके अलावा अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी।

10/9/20251 मिनट पढ़ें